बिहार : पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ हरेंद्र किशोर सिंह की सड़क हादसे में मौत
छपरा :बिहारके मशरकसे पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. हरेंद्र किशोर सिंह आज सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी. अपने पिता विधायक रामदेव सिंह काका के निधन के […]
छपरा :बिहारके मशरकसे पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. हरेंद्र किशोर सिंह आज सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी. अपने पिता विधायक रामदेव सिंह काका के निधन के बाद 1982 में हुए उपचुनाव मेंउन्हाेंने निर्दलीय चुनाव जीता था.हालांकि 1985 में वे चुनाव हार गये थे.
आज मोतिहारी से लौटने के क्रम में उनकी बोलेरोगाड़ी लखनपुर के निकट एसएच 90 पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. गंभीर रूप से घायल डॉ.हरेंद्रकिशोर सिंह की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गयी.उनकीमौत की खबर फैलते ही कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी. भारी संख्या में समर्थक उनके पैतृक आवास पर पहुंचगये है.