14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े कर्मचारियों की आमसभा नगरपालिका मैदान में आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता स्वर्णलता देवी ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री सह राज्य उपाध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्ष 2211 में सभी प्रखंडों की महिला […]

छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े कर्मचारियों की आमसभा नगरपालिका मैदान में आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता स्वर्णलता देवी ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री सह राज्य उपाध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्ष 2211 में सभी प्रखंडों की महिला कर्मियों का वेतन लगभग छह माह से बकाया है. उन्होंने बकाये वेतन के अविलंब भुगतान की मांग करते हुए कहा कि अगर वेतन भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्र नाथ पांडेय ने स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को जायजा बताते हुए कहा कि अविलंब वेतन भुगतान होना चाहिए. उन्होंने संविदा व ठेका प्रथा को अविलंब समाप्त किये जाने की भी मांग की. सभा को चिंता देवी, विमला कुमारी, राधा देवी, शारदा कुमारी, कांति कुमारी, रेणु देवी, मंजू सिंह, निर्मला देवी आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद संघ से जुड़े कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

सौंपे गये ज्ञापन में बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समान परिषद के निर्देश पर कर्मचारियों के मौलिक अधिकारी, कार्य के बदले वेतन के भुगतान की मांग करते हुए कहा कि किसी भी मजदूर या कर्मचारी का अपने मेहनत के बदले मजदूरी या वेतन पाना उसका मौलिक अधिकार है किंतु, वेतन बकाया रखे जाने की वजह से कर्मचारियों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें