ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

दरियापुर : शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग पर दरियापुर थाने के सामने एक ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी स्व अवधेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह अपने घर से शीतलपुर बाजार स्थित किराना दुकान खोलने जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 12:27 AM

दरियापुर : शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग पर दरियापुर थाने के सामने एक ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी स्व अवधेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह अपने घर से शीतलपुर बाजार स्थित किराना दुकान खोलने जा रहे थे. इसी क्रम में थाने से ज्योंही बाइक शीतलपुर सड़क पार गयी, एन वक्त पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे विकास लहूलुहान स्थिति में रोड पर तड़पते गिर गये.

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के जवान उठा कर विकास को सीएचसी लेकर गये लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. विकास की पत्नी सनी देवी बेहोश पड़ी थी. वहीं उनकी दोनों बच्चियों के करुण क्रंदन देख वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयी.

मृतक अपनी पुत्री सोनाली के नाम किराना दुकान चलाते थे. इस घटना के बाद भाजपा नेता नरेंद्र प्रसाद सिंह ने एसपी तथा सोनपुर एसडीओ से बातचीत कर यह अवगत कराया कि डेरनी से दरियापुर सड़क मार्ग की समाप्ति स्थल स्थानीय थाने की चहारदीवारी के पास होता है. वहीं से परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग पर चढ़ते है. किंतु थाने की चाहरदीवारी की वजह से डेरनी की ओर से आने वाली गाड़ी कुछ दिखायी नहीं देता और चालक अंदाज पर गाड़ी को शीतलपुर सड़क मार्ग पर चढ़ा देते हैं जिस कारण दुर्घटना होती है. इससे अवगत होते ही एसपी तथा सोनपुर एसडीओ ने थानाध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर चहारदीवारी को तोड़ने का निर्देश दिया.

शीतलपुर बाजार पर किराना दुकान चलाता था युवक
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Next Article

Exit mobile version