रेलवे कर्मचारी के आवास से दो लाख की संपत्ति चोरी
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर कार्यरत महिला रेलवे कर्मचारी के आवास से करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार की रात की है. इस मामले में रेलवे कर्मचारी संगीता देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गये सामान में तीस […]
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर कार्यरत महिला रेलवे कर्मचारी के आवास से करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार की रात की है. इस मामले में रेलवे कर्मचारी संगीता देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गये सामान में तीस हजार रुपये नकद व डेढ़ लाख रुपये के आभूषण तथा अन्य सामान शामिल हैं. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में रेलवे कर्मचारी संगीता देवी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चोरी उसके सरकारी आवास से की गयी है और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.