धमकाकर पैसा लेने का आरोप

डोरीगंज(छपरा) : अपनी सगी बहन को ही डरा धमका कर पैसे लेने का आरोप एक जीजा ने अपने साले पर लगाया है और नहीं देने पर बहन को ही जान से मारने की धमकी देता है. मामला अवतारनगर थानाक्षेत्र के सखनौली गांव का है. इस संबंध में सखनौली गांव निवासी चंदन सिंह के द्वारा स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 4:49 AM

डोरीगंज(छपरा) : अपनी सगी बहन को ही डरा धमका कर पैसे लेने का आरोप एक जीजा ने अपने साले पर लगाया है और नहीं देने पर बहन को ही जान से मारने की धमकी देता है. मामला अवतारनगर थानाक्षेत्र के सखनौली गांव का है. इस संबंध में सखनौली गांव निवासी चंदन सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में अमनौर थाना क्षेत्र के अभिमान ढोलाही निवासी अपने साले प्रकाश सिंह को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी रिपोर्ट में पीड़ित जीजा ने बताया है कि प्रकाश शराब का भी धंधा करता है जो अभी अभी जेल से भी छूटा है.
पीड़ित के मुताबिक वह अक्सर उसकी पत्नी को डरा धमकाकर पैसे ऐठता रहता है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता है जिसने हाल ही में अभी अभी डराकर पत्नी से 15 हजार रुपये ऐंठ लिये. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version