हथियार के बल पर कंपनी मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट

बिजली पोल में बाइक टकराने से युवक की मौत परसा : स्थानीय बाजार से मंगलवार की देर रात घर लौट रहा युवक संतुलन खोने के साथ सड़क किनारे बिजली के पोल में टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क पर जख्मी हालत में पड़े होने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 4:53 AM

बिजली पोल में बाइक टकराने से युवक की मौत

परसा : स्थानीय बाजार से मंगलवार की देर रात घर लौट रहा युवक संतुलन खोने के साथ सड़क किनारे बिजली के पोल में टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क पर जख्मी हालत में पड़े होने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने उसे उपचार के लिए पीएचसी परसा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच ले जाने के क्रम में युवक की रास्ते में मौत हो गयी. मृतक परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया निवासी योगेंद्र प्रसाद यादव का 27 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार बताया जाता है.
घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं मृतक के पिता योगेंद्र प्रसाद यादव ने थाने में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि उसका पुत्र परसा बाजार से परसा-मकेर पथ होते हुए फतेहपुर के रास्ते घर लौट रहा था तभी किसी मवेशी के आ जाने से संतुलन खोने के बाद वह फतेहपुर के समीप सड़क किनारे बिजली के पोल में टकरा गया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद मां पतशिया देवी,पिता योगेन्द्र प्रसाद,बड़े भाइयों में जगेश्वर राय,सुधीर राय, सुनील राय,छोटेलाल राय सहित अन्य परिवार सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव व परिवार में पूरे दिन मातम पसरा रहा.
ग्रिल से दबकर सात वर्षीय बालक की गयी जान, मचा कोहराम

Next Article

Exit mobile version