दिघवारा से छपरा जाने में हर दिन डोरीगंज का महाजाम झेलते हैं हजारों यात्री
Advertisement
सड़क को बना दिया पार्किंग स्थल हर दिन जाम से जूझ रहे लोग
दिघवारा से छपरा जाने में हर दिन डोरीगंज का महाजाम झेलते हैं हजारों यात्री दिघवारा : दिघवारा-छपरा सड़क मार्ग पर यात्रा में हर दिन लगने वाले घंटों जाम से यात्री काफी परेशान हैं और शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है, जब बाइक या फिर छोटे पहिया वाले वाहनों पर सवार लोगों को घंटों जाम […]
दिघवारा : दिघवारा-छपरा सड़क मार्ग पर यात्रा में हर दिन लगने वाले घंटों जाम से यात्री काफी परेशान हैं और शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है, जब बाइक या फिर छोटे पहिया वाले वाहनों पर सवार लोगों को घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ता है. स्थिति यह है कि इस सड़क मार्ग पर यात्रा करने में यात्रियों को भीषण जाम जैसे कड़वे अनुभव झेलने पड़ते हैं. जाम में फंसे यात्री कभी अपनी किस्मत को तो कभी प्रशासन को कोसते हैं.
डोरीगंज से लेकर भिखारी चौक तक कई किलोमीटर के जाम में हर दिन सैकड़ों खाली ट्रकों के लगे रहने से सामान्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खाली ट्रकों के सड़क के दोनों साइड पार्किंग किये जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसे एंबुलेंस समेत सभी छोटे वाहन फंसे नजर आते हैं. स्थिति ऐसी रहती है बाइक निकलना मुश्किल होता है तो सहज समझ लें कि तीन पहिया या कार जैसे छोटे वाहनों पर सवार यात्रियों की क्या दशा होती होगी? शुक्रवार को भी सुबह 5 बजे तक दोपहर 12 बजे तक जाम की विकराल स्थिति दिखी,नतीजा यह है कि यात्रियों को चिलचिलाती धूप व जाम ने खूब परेशान किया.जाम में एम्बुलेंस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां भी फंसी दिखी. हर दिन लगने वाले इस जाम से दैनिक यात्रियों व नौकरी पेशा लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है.
नतीजतन दिघवारा से छपरा या फिर छपरा से दिघवारा पहुंचने के लिए यात्री गड़खा के रास्ते का इस्तेमाल करने लगे हैं. प्रशासन के लोग भी कार्रवाई की जगह मौन रहना श्रेष्ठकर समझते हैं जिससे वाहन चालकों में किसी तरह का कोई भय नहीं दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement