शशिभूषण हत्याकांड में हुई गवाही

छपरा(कोर्ट) : मढौरा थाना क्षेत्र के हथिसार गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर की गयी हत्या मामले में जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण के पति अरुण कुमार सिंह ने गवाही दी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम बीरेंद्र कुमार पांडे के न्यायालय में चल रहे मढ़ौरा थाना कांड संख्या 148/04 में अध्यक्ष पति गवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 3:31 AM

छपरा(कोर्ट) : मढौरा थाना क्षेत्र के हथिसार गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर की गयी हत्या मामले में जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण के पति अरुण कुमार सिंह ने गवाही दी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम बीरेंद्र कुमार पांडे के न्यायालय में चल रहे मढ़ौरा थाना कांड संख्या 148/04 में अध्यक्ष पति गवाही के लिए प्रस्तुत हुए, जिनका अपर लोक अभियोजक नीरज श्रीवास्तव ने परीक्षण किया और बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा प्रतिपरीक्षण किया गया.

ज्ञात हो कि14 वर्ष पूर्व हुए हत्या कांड जिसमें मढ़ौरा के सलीमापुर के तत्कालीन मुखिया मुन्ना ठाकुर व उनके भाई समेत अन्य आरोपित हैं. एपीपी नीरज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, इस मामले को उच्च न्यायालय ने शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया है, जिसको लेकर अभियोजन द्वारा गवाहों की शीघ्र गवाही करायी जा रही है. विदित हो कि मढ़ौरा के हथिसार निवासी शशिभूषण सिंह की 10 अगस्त 2004 को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी शैलकुमारी देवी ने तत्कालीन मुखिया विजय सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर उनके भाई लालू सिंह, काशी गिरि और सुजीत सिंह को नामजद अभियुक्त बनायी थी.

Next Article

Exit mobile version