Loading election data...

इंटर लॉकिंग के कारण मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच कई ट्रेनें हुईं डायवर्ट, सभी स्टेशनों पर रुकेगी कुछ ट्रेनें

छपरा : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच कुढ़नी, तुर्की तथा रामदयालु स्टेशन पर होने वाले इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर 15 से 22 अप्रैल तक वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, आम्रपाली, हावड़ा काठगोदाम, मौर्य एक्सप्रेस तथा बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है. इस वजह से छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 8:20 PM

छपरा : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच कुढ़नी, तुर्की तथा रामदयालु स्टेशन पर होने वाले इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर 15 से 22 अप्रैल तक वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, आम्रपाली, हावड़ा काठगोदाम, मौर्य एक्सप्रेस तथा बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है. इस वजह से छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच सफर करनेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. हटिया से गोरखपुर को जानेवाली 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शाहपुर पटोरी होकर चलेगी. 12553 वैशाली सुपर फास्ट 18 से 21 अप्रैल तक तथा 12554 डाउन वैशाली सुपर फास्ट 27 से 20 अप्रैल तक शाहपुर पटोरी होकर चलेगी.

कटिहार से नयी दिल्ली को जानेवाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शाहपुर पटोरी होकर चलेगी. बरौनी से ग्वालियर को जानेवाली 11124 ग्वालियर में 14 से 16 अप्रैल तक तथा 11123 बरौनी से ग्वालियर को जानेवाली ट्रेन शाहपुर पटोरी होकर चलेगी. नयी दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जानेवाली 2524 ट्रेन 15 से 18 अप्रैल तक पनियहवा वाया नरकटियागंज होकर चलेगी.

दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति 15 से 21 अप्रैल तक पनियहवा-नकटिया गंज होकर चलेगी. दिल्ली से दरभंगा को जानेवाली 2566 बिहार संपर्क क्रांति 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नरकटियागंज होकर चलेगी. हावड़ा से काठगोदाम जानेवाली 13019 बाघ एक्सप्रेस पाटलिपुत्र होकर हाजीपुर के रास्ते चलेगी. टाटा से छपरा को जानेवाली 18181 तथा छपरा से टाटा जानेवाली 18883 ट्रेन 15 से 20 अप्रैल तक शाहपुर पटोरी होकर चलेगी. सीवान से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55022- 5502115 से 22 अप्रैल तकहाजीपुर एवं समस्तीपुर के बीच निरस्त रहेगी.

इंटरलाकिंग कार्य को लेकर निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 55229 तथा 55230 बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 55217 तथा 55218 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर -पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर 55215 तथा 55216 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर -पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन तथा ट्रेन नंबर 55227 तथा 55228 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 63280 तथा 63285 पटना -बरौनी -पटना मेमू ट्रेन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

सभी स्टेशनों पर इन ट्रेनों का होगा एक मिनट का ठहराव

ट्रेन नंबर 15027 हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 22 अप्रैल तक बरौनी तथा हाजीपुर स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों एवं हाल्ट पर एक मिनट रुकेगी. ट्रेन नंबर 5707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 22 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच सभी स्टेशनों पर एक मिनट रुकेगी. ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर के बीच 15 से 22 अप्रैल तक एक मिनट रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version