पंजाब से मित्र की शादी में शामिल होने आये युवक की डूबने से मौत
सूरज पोखरा में स्नान करने गया था, गहरे पानी में जाने से हुई मौत अमनौर : अपने मित्र की शादी में शामिल होने पंजाब से आये 22 वर्षीय युवक की मौत पोखरा में डूबने से हो गयी. मृतक युवक पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिला अंतर्गत बटला थाना क्षेत्र के फैजलपुर का निवासी मनोज कुमार का […]
सूरज पोखरा में स्नान करने गया था, गहरे पानी में जाने से हुई मौत
अमनौर : अपने मित्र की शादी में शामिल होने पंजाब से आये 22 वर्षीय युवक की मौत पोखरा में डूबने से हो गयी. मृतक युवक पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिला अंतर्गत बटला थाना क्षेत्र के फैजलपुर का निवासी मनोज कुमार का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पंजाब के गुरुदासपुर का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बीते 18 अप्रैल को अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी अपने मित्र पंकज कुमार पिता राजू महतो की शादी में भाग लेने आया था. जहां 19 अप्रैल को उसके तिलकोत्सव में शामिल हुआ. 26 अप्रैल को उसके मित्र की शादी होना था. रविवार 22 अप्रैल को संध्या के समय सूरज बगल के पोखरा में स्नान करने गया,
जहां संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में चला गया. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उपचार के लिए अमनौर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर उसकी मौत के बाद दोस्त की शादी की खुशी गम में बदल गयी. शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. राजू महतो व उसके पुत्र पंकज सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, इस मामले में थाने में मृतक सूरज के साथ आये एक अन्य दोस्त अमन कुमार की लिखित सूचना पर यूडी केश दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.