मारपीट कर महिला समेत तीन को किया घायल

बनियापुर : पड़ोसियों द्वारा लाठी,डंडे से लैस हो दरवाजे पर पहुंच पत्नी एवं पुत्री के साथ की जा रही गाली-गलौज का विरोध करने पहुंचे गृहस्वामी को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचाव में आयी पुत्री एवं पत्नी को मारपीट कर घायल करने के बाद पत्नी के गले से सोने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 3:59 AM

बनियापुर : पड़ोसियों द्वारा लाठी,डंडे से लैस हो दरवाजे पर पहुंच पत्नी एवं पुत्री के साथ की जा रही गाली-गलौज का विरोध करने पहुंचे गृहस्वामी को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचाव में आयी पुत्री एवं पत्नी को मारपीट कर घायल करने के बाद पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली एवं गृहस्वामी के मोबाइल जिसमें पड़ोसियों द्वारा की जा रही गाली-गलौज रिकॉर्ड की गयी थी, को छीन तोड़ डाला. मामला थाना क्षेत्र के धनुपुर का है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल नवलकिशोर ठाकुर के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

, जिसमें गांव के ही टुनटुन ठाकुर, अभिनाश ठाकुर एवं राजनाथ ठाकुर को नामजद किया गया है. घायल पत्नी एवं पुत्री शोभा देवी एवं रानी कुमारी है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version