छपरा: बिहार के सारण जिले से शादी के दौरान दूल्हेकी दिमागी हालत देखकर दुल्हनभड़कगयी और शादी से इनकार कर दिया. किसी ने सही कहा है कि जोड़ी ऊपर से बनकर आती है. विधाता की मर्जी के कारण ही कभी-कभार शादी जैसा पवित्र बंधन बनने से पहले ही बिखर जाता है. इसी की एक बानगी मंगलवार की रातछपराके मोरिया गांव में दिखायी दी. जहां दूल्हे को शादी के मंडप में पहुंचने के बाद भी बगैर शादी बैरंग वापस लौटना पड़ा.
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में मंगलवार की रात आयी एक बरात में मंदबुद्धि दूल्हे को देखने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. रात भर मान मनौव्वल के बाद भी जब दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई तो, आखिरकार दूल्हे राजा को बैरंग वापस लौटना पड़ा. बताया जाता है कि मोरिया गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद की पुत्री की शादी भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र शंभूनाथ के साथ तय हुई थी. 20 अप्रैल को तिलक संपन्न होने के बाद मंगलवार की रात बरात आयीथी.
जानकारीके मुताबिक जब बरात पहुंची,तो उसके बाद द्वार पूजा एवं कन्या निरीक्षण की रस्म के बाद जब दूल्हा मंडप में पहुंचा, तो मंदबुद्धि दूल्हे को देख महिलाएं भड़क गयी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भंवर घुमायी के दौरान दूल्हे को चक्कर आ गया था, जिससे वह गिर पड़ा था. इस बात की जानकारी मिलते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. सगे संबंधियों के काफी समझाने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. अंत में मुखिया प्रतिनिधि मौलाद्दीन एवं स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता से वर पक्ष तिलक में मिले नकदी सहित अन्य सामान वापस कर दिये. जबकि कन्या पक्ष के लोग भी चढ़ाये गये गहने वापस कर दिये. इस प्रकार दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन वापस लौटना पड़ा. इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार सरकार को हाइकोर्ट की फटकार, कहा- जल्द करें गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान