शराब बेचने का आरोपित भेजा गया जेल

बनियापुर : घर में शराब रखने और बेचने के मामले में नामजद अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर सहाजितपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मेढुका गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी उर्फ ओमप्रकाश चौधरी है. जिस पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:34 AM

बनियापुर : घर में शराब रखने और बेचने के मामले में नामजद अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर सहाजितपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मेढुका गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी उर्फ ओमप्रकाश चौधरी है. जिस पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत गत 19 अप्रैल को थाना कांड संख्या 42/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस पर घर में अवैध देशी शराब रखने का मामला दर्ज है. हालांकि छापेमारी के दौरान गत 19 अप्रैल को अभियुक्त के घर से अवैध देशी शराब बरामद हुई थी. मगर पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त भागने में सफल रहा था.

Next Article

Exit mobile version