13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगाें को ले शिक्षकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

छपरा(सारण) : बीएसटीए संघ राज्य इकाई के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने मंगलवार को शहर में प्रतिरोध मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस संघ भवन से निकाला. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में संघ के पदाधिकारी, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे. प्रादेशिक संयुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं सचिव […]

छपरा(सारण) : बीएसटीए संघ राज्य इकाई के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने मंगलवार को शहर में प्रतिरोध मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस संघ भवन से निकाला. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में संघ के पदाधिकारी, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे. प्रादेशिक संयुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं सचिव चंद्रमा सिंह, जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद और परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च संघ भवन से गगनभेदी नारे के साथ डाकबंगला रोड,थाना चौक, राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचकर नवपदस्थापित जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने अंत में स्मार-पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. स्मारपत्र में पटना उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय समान काम समान वेतन लागू करने, डी. डी. ओ. प्रधानाध्यापकों को बरकरार रखने, जम्मू-कश्मीर बीएड धारी शिक्षकों की सेवा बहाल करने , बकाया वेतन भुगतान करने, 1 जनवरी 2014 के उपरान्त नियोजित शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2016 को देने, डीपीओ स्थापना की कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह शिक्षक अदालत लगाने और 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों का शीघ्र तबादला करने की मांग की.

प्रतिरोध सभा को रईसुल एहरार, महात्मा प्रसाद गुप्ता, जनार्दन पांडेय, सुजीत कुमार अवधेश प्रसाद, कुमार अर्णज, पंकज सिंह, विष्णु कुमार, संजीव कु सिंह,नागेन्द्र राय, विश्वजीत चंदेल, राकेश द्विवेदी, गौरी शंकर, कुश प्रताप सिंह, जनकदेव भारती, मनोज सिंह, अनिल कुमार, सुनिल कुमार, रौशन कर्ण, सतीश कुमार, नागेन्द्र सिंह, अरूण मिश्रा, आशुतोष आनंद, मणिकांत तिवारी, संतोष कुमार , विनोद कुमार सिंह , अरूण कुमार पांडेय, डॉ सत्येन्द्र पांडेय , जयप्रकाश राय आदि संबोधित किया. इस दौरान काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें