17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में दो लोगों की गयी जान

छपरा (सारण) : विभिन्न हादसों में जिले में दो लोगों की मौत हो गयी. छपरा- खैरा पथ पर सड़क दुर्घटना में एक आयुष चिकित्सक की मौत शनिवार को हो गयी. घटना अहले सुबह की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास टैंकर व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना […]

छपरा (सारण) : विभिन्न हादसों में जिले में दो लोगों की मौत हो गयी. छपरा- खैरा पथ पर सड़क दुर्घटना में एक आयुष चिकित्सक की मौत शनिवार को हो गयी. घटना अहले सुबह की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास टैंकर व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के खोदाइबाग गांव के भोला प्रसाद के पुत्र डॉ रामनरेश प्रसाद (45 वर्ष) थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. डॉ प्रसाद जिले के जलालपुर स्थित शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और वह कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये. उनके निधन पर कॉलेज में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य कमल किशोर सिंह ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. इस मौके पर आशुतोष कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, रामाधार सिंह, अमरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सरोज, रेणु कुमारी, रामाशंकर सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, मुस्लिम अंसारी, कांति कुमारी आदि ने भाग. उधर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी चिकित्सक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. वह ग्रामीणों की चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते थे.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दुकानदार की मौत
पानापुर. थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला में शनिवार की दोपहर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक रामनारायण शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार शर्मा बताया जाता है, जो पानापुर बाजार पर फर्नीचर का दुकान चलाता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश शनिवार की दोपहर निर्माणाधीन मकान के लिए लाये गये लोहे की छड़ को सीधा कर रहा था कि इसी बीच छड़ दरवाजे के ऊपर से गुजर रहे धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में ही परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अनीता देवी जब अपने दो अबोध पुत्रों के साथ पति के शव से लिपटकर रोने लगी तो उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. वहीं मृतक की मां शैल देवी एवं पिता रामनारायण शर्मा के करूण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. मुकेश की मौत की सूचना मिलते ही पानापुर बाजार के दुकानदारों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.
महिला समेत तीन घायल
मढ़ौरा. बहुआरापट्टी गांव में जिप्सी गाड़ी व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. टेहती से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नगरा आ रहा थे, वहीं मझवलिया होते हुए बहुआरा जा रहा जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव के प्रेमी देवी, राबड़ी देवी व पप्पू कुमार शामिल हैं.
स्कूली छात्राओं को बचाने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त
तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मशरक एसएच 73 पर रामबाग नहर पुल के समीप स्कूली छात्राओं को बचाने के क्रम में इनोवा गाड़ी गढ्ढे में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा गाड़ी काफी तेज गति से मशरक की तरफ जा रही थी कि विद्यालय आ रही तीन छात्राओं को बचाने के चक्कर में गाड़ी गढ्ढे व झाड़ी में जा गिरी. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं इनोवा गाड़ी पर सवार चार व्यक्ति बाल-बाल बचे. इनोवा गाड़ी हाजीपुर से सीवान जा रही थी. वहीं स्कूली छात्राओं ने बताया कि चालक गाड़ी काफी तेज गति से चला रहा था. स्कूली छात्राओं ने भागकर जान बचायी. गाड़ी चालक गाड़ी इतनी तेजी से चला रहा था कि तीनों छात्राओं को रौंद डालता. ग्रामीणों व जेसीबी के सहयोग से गाड़ी निकालने का प्रयास किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें