खेल से ग्रामीण प्रतिभाओं को किया जायेगा सशक्त
छपरा : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध बिहार स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक का आयोजन स्थानीय अशोका ग्रांड में किया गया, जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन के साथ राज्य में एथलेटिक्स के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने […]
छपरा : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध बिहार स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक का आयोजन स्थानीय अशोका ग्रांड में किया गया, जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन के साथ राज्य में एथलेटिक्स के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है.
एसोसिएशन ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व उन्हें उचित मार्गदर्शन देने में जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में नयी कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें शामिल सदस्यों के सामूहिक प्रयास से हम बिहार के बच्चों को नई उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने एसोसिएशन को गोद लिया है. अब ज्यादा से ज्यादा फंड उपलब्ध हो सकेगा जिससे खेल के विकास के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे लाकर उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है. एसोसिएशन ने पिछले छह वर्षों में जो कार्य किया है आज उसकी बदौलत बदलाव आने लगा है और खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं के साथ उचित सम्मान भी मिल रहा है. इस अवसर पर बिहार स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन एएफआई के प्रेक्षक पीके श्रीवास्तव, एसपी बैठा व रवींद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में किया गया, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष सलीम परवेज को अगले कार्यकाल तक फिर से अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि वरीय सदस्य लियाकत अली सचिव मनोनीत हुए. वरीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार जबकि उपाध्यक्ष मो नसर आलम, यशवंत कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कृष्णमोहन सिंह, मो सोहेल वहीं संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, अरशद आलम, विवेक कुमार, राजीव कुमार, शत्रुघ्न यादव, विनय कृष्ण मनोनीत हुए. कोषाध्यक्ष शम्स तौहीद व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में खुशबू कुमारी के नाम की घोषणा हुई. इस अवसर पर संदीप मेहता, संजय सिंह, साबिर अली, के साहिल,अजय सिंह समेत सभी जिला कमिटी के सदस्य मौजूद रहे.