पाइप बिछाने के विवाद में मारपीट, छह लोग घायल
बनियापुर : पानी टंकी के लिए पाइप बिछाने को लेकर खोदे जा रहे गड्ढे के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र का है. दोनों पक्षों द्वारा मामले […]
बनियापुर : पानी टंकी के लिए पाइप बिछाने को लेकर खोदे जा रहे गड्ढे के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र का है. दोनों पक्षों द्वारा मामले की अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करा आठ लोगों को नामजद किया गया है.
प्रथम पक्ष की प्राथमिकी सरमी गांव निवासी साहेब शर्मा ने दर्ज करायी है, जिनमें मौजेगोवा निवासी राजदेव साह, सुनील साह, राजू साह और राकेश साह को नामजद कर बताया है की पाइप बिछाने के लिए खुदवाये जा रहे गड्ढे को बगल में खुदवाने के लिए बोला गया, जिसपर सभी नामजद गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष के राजदेव साह ने दर्ज प्राथमिकी में मनोज शर्मा, साहेब शर्मा, चंदन शर्मा सहित चार लोगों को नामजद कर बताया कि नामजद गड्ढा खुदवाने का विरोध कर रहे थे, जिसपर मैंने बोला की आपकी जमीन नहीं है. इसी बात पर उग्र होकर उक्त नामजदों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडे तथा दाब से प्रहार कर मेरा सिर फोड़ दिया. हल्ला-गुल्ला सुनकर बचाव में मेरा पुत्र राजू कुमार आया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.