सीट को लेकर ट्रेन में हंगामा, उलझे यात्री
छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-छपरा रेल खंड पर अप वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में सीट को लेकर महिला यात्री आपस में उलझ गयी. घटना रविवार की है. बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के महिला कोच में दो महिला यात्री आपस में उलझ गयी. यह घटना ट्रेन के हाजीपुर […]
छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-छपरा रेल खंड पर अप वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में सीट को लेकर महिला यात्री आपस में उलझ गयी. घटना रविवार की है. बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के महिला कोच में दो महिला यात्री आपस में उलझ गयी. यह घटना ट्रेन के हाजीपुर स्टेशन से खुलने के बाद हुई. अन्य महिला यात्रियों ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी. इस सूचना पर जीआरपी के जवानों ने छपरा जंक्शन ट्रेन पहुंचने पर इसकी जांच की.
हालांकि महिला यात्रियों ने आपस में समझौता कर लिया. इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि दो महिला यात्रियों के बीच सीट से बैठने को लेकर आपस में विवाद होने की सूचना मिली, जिसकी जांच करने जीआरपी के जवान गये तो, महिला यात्रियों ने आपस में समझौता कर लिया और मामला शांत हो गया. बताते चलें कि लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीट को लेकर यात्रियों के बीच प्रायः मारपीट की घटना हो रही है. इसका मुख्य कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाना है.