दुष्कर्म का मामला दर्ज
छपरा(कोर्ट) : चिकित्सक से इलाज करा घर जा रही एक महिला को चाकू का भय दिखा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी पीड़िता ने दर्ज कराते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आटा निवासी राजाबाबू […]
छपरा(कोर्ट) : चिकित्सक से इलाज करा घर जा रही एक महिला को चाकू का भय दिखा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी पीड़िता ने दर्ज कराते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आटा निवासी राजाबाबू नामक युवक को आरोपित बनाया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ पैगा गांव स्थित डॉक्टर के यहां से इलाज करा बाइक से घर लौट रही थी.
रास्ते में बाइक पंक्चर हो गया जिसे बनवाने के लिए भाई गया. कुछ देर बाद एक युवक वहां आया और उससे पूछताछ कर पास से बड़ा-सा चाकू निकाल उसपर तान दिया तथा उसके बल पर सुनसान में ले जाकर दुष्कर्म करने लगा.
पीड़िता विरोध के साथ चिल्ला भी रही थी, जिसे सुन पास के लोग दौड़े. उन्हें आते देख वह भागने लगा जिसका लोगों ने पीछा भी किया. लोगों ने ही बताया कि उक्त युवक का नाम राजाबाबू है और वह आटा गांव का रहने वाला है. सीजेएम ने इस मामले को पंजीकृत करने का आदेश दिया है.