वाराणसी हादसा : फ्लाईओवर के मलबे में दब कर छपरा निवासी बाप-बेटे की मौत

वाराणसी / छपरा : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फ्लाईओवर गिरने से मलबे में दब कर बिहार के सारण जिले के बाप-बेटे की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर उनके गांव सारण जिले के रसूलपुर स्थित टेसुआर गांव में सन्नाटा पसर गया. गांव में उनकी सिर्फ बूढ़ी मां और उनके चचेरे भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 9:41 AM

वाराणसी / छपरा : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फ्लाईओवर गिरने से मलबे में दब कर बिहार के सारण जिले के बाप-बेटे की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर उनके गांव सारण जिले के रसूलपुर स्थित टेसुआर गांव में सन्नाटा पसर गया. गांव में उनकी सिर्फ बूढ़ी मां और उनके चचेरे भाई का परिवार रहता है.

जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के रसूलपुर स्थित टेसुआर गांव निवासी पशुपति सिंह के पुत्र रामबहादुर सिंह वायुसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बैंक में क्लर्क के पद पर ज्वाइन कर लिया था. उनकी पोस्टिंग वाराणसी में थी. वह सपरिवार वाराणसी में ही रहते थे. गांव में उनकी सिर्फ बूढ़ी मां और उनके चचेरे भाई रहते हैं. बताया जाता है कि रामबहादुर सिंह का बेटा कोटा में रह कर पढ़ाई करता था. वह अपने बेटे को कोटा छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दरमियान फ्लाईओवर के गिर जाने से मलबे में रामबहादुर सिंह और उनका बेटा दब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. बाप-बेटे की मौत की सूचना मिलने पर उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

बताया जाता है कि हादसे में रामबहादुर सिंह की पत्नी और बेटी बच गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर उनके चचेरे भाई बनारस रवाना हो गये हैं. वहीं, गांव वालों ने बताया कि रामबहादुर सिंह मिलनसार स्वभाव का होने के साथ-साथ काफी ऊर्जावान थे. वह जब भी गांव आते थे, तो युवाओं को प्रोत्साहित भी करते थे.

Next Article

Exit mobile version