दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

छपरा(कोर्ट) : जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं के साथ जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. पहला मामला सोनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने दर्ज कराया है, जिसने मढौरा के आटा गांव निवासी रमेश राय को आरोपी बनाया है. आरोप है कि वह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:37 AM

छपरा(कोर्ट) : जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं के साथ जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. पहला मामला सोनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने दर्ज कराया है, जिसने मढौरा के आटा गांव निवासी रमेश राय को आरोपी बनाया है. आरोप है कि वह अपने संबंधी के यहां बस से जा रही थी कि टेहटी में बस खराब हो गयी. उसी जगह पर पूर्व परिचित रमेश मिला, जिसे उसने अपने मामा को फोन कर बुला देने का आग्रह किया.

रमेश ने झूठा फोन कर उससे कहा कि वे सात बजे तक आने को कहे हैं. तुम यही रुको. कुछ देर बाद वह नशे की हालत में आया और उसे बगल में चलकर बैठाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर उसपर पिस्तौल तान दिया और हत्या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं दूसरा मामला भेल्दी थाना क्षेत्र की महिला ने दर्ज कराया है, जिसने अपने पट्टीदार रूपेश कुमार को आरोपित बनाया है. आरोप है कि वह अपने घर में अकेली सोयी थी कि रूपेश रात्रि में उसके घर में घुस जान का भय दिखा दुष्कर्म किया.

उसके द्वारा शोर मचाने पर पूरे परिवार के लोग जाग गये. जब उसने घटना के बारे में सभी को बताया तो रूपेश के पिता ने पहले चुप रहने को कहा और वह नहीं मानी तो सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से पिटाई की, जिसका उपचार छपरा में किया जा रहा है. सीजेएम ने इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version