फायरिंग में एक की मौत, छह घायल
विरोध कर रहे ग्रामीणों को अपराधियों ने बनाया निशाना एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले रसूलपुर (एकमा) : रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा बाजार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया तथा छह लोगों को घायल कर दिया. घटना सोमवार की रात करीब […]
विरोध कर रहे ग्रामीणों को अपराधियों ने बनाया निशाना
एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
रसूलपुर (एकमा) : रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा बाजार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया तथा छह लोगों को घायल कर दिया. घटना सोमवार की रात करीब दस बजे की है. बाजार पर फायरिंग कर उत्पात मचा रहे अपराधियों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने ग्रामीणों को निशाना बना दिया. अपराधियों की गोलियों से सात लोग घायल हो गये. एक घायल की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हो गयी. इस घटना के बाद से जमनपुरा बाजार समेत आसपास के इलाकों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है.
इस घटना की सूचना मिलने पर रसुलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जाता है कि जमनपुरा बाजार पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की और तांडव मचाया. दर्जनों की संख्या में अपराधी थे. अपराधियों ने कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और दुकानों में जमकर लूटपाट की. घटना का विरोध करने पर दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी. बाजार पर अपराधियों के आने की सूचना पर जमनपुरा व टेसुआर गांव के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बाजार पर आकर अपराधियों से भिड़ गये. ग्रामीणों व अपराधियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान जमनपुरा गांव निवासी राजकिशोर सिंह, हरेंद्र मांझी, नितेश भारती, रंजीत कुमार सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल डोहर गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हो गयी. घायल अवस्था में उनके साथी उन्हें लेकर इलाज के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के टरवां परसा गांव के निकट उनकी मौत हो गयी और उनके साथी वहीं शव को छोड़कर फरार हो गये.
दूसरे िदन जमनपुरा बाजार की बंद रहीं दुकानें
वहीं जमनपुरा बाजार में घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की दो कारों व तीन बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जब काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये, तो ग्रामीणों के सामने अपराधियों की एक नहीं चली और अपराधियों को जान बचाकर भागना पड़ा. भागने के दौरान ही एक युवक की ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. पकड़े गये युवक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
चार थानाें की पुलिस पहुंची : घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, एकमा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, कोपा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान डोहर गांव निवासी सुनील कुमार सिंह व दरौंदा थाना क्षेत्र के कोरड़ गांव निवासी राजू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चुनमुन सिंह समेत कई व्यवसायियों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में डोहर गांव के अमित सिंह, गोलू सिंह, प्रभात सिंह, सत्यदेव सिंह, बगौरा गांव के भीम सिंह, पप्पू सिंह, संतन सिंह समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है. घटना के बाद जमनपुरा, टेसुआर व ड़ोहर गांवों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
तनाव को देखते हुए पुलिस ने जमनपुरा बाजार पर कैंप की है. वहीं, इस घटना की निंदा कई राजनीतिक दलों के लोगों ने की है. लोजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह योगिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह इलाके के लिए काफी दुखद घटना है.