उधना एक्सप्रेस की बोगियों से अलग हुआ इंजन, हादसा टला

छपरा(सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर मंगलवार को डाउन उधना एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हो गया. हालांकि, चालक और गार्ड की सूझ-बूझ से दुर्घटना टल गयी. यह घटना छपरा जंक्शन और गौतम स्थान स्टेशन के बीच गोदना रेलवे क्राॅसिंग के पास हुई. इंजन आगे जा रहा था और बोगियां पीछे-पीछे दौड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 3:49 AM

छपरा(सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर मंगलवार को डाउन उधना एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हो गया. हालांकि, चालक और गार्ड की सूझ-बूझ से दुर्घटना टल गयी. यह घटना छपरा जंक्शन और गौतम स्थान स्टेशन के बीच गोदना रेलवे क्राॅसिंग के पास हुई. इंजन आगे जा रहा था और बोगियां पीछे-पीछे दौड़ रही थीं. यह देख कर लोग हैरान थे और रेलवे क्राॅसिंग के पास शोर मचाने लगे. इसकी जानकारी होने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गार्ड को जब इसकी सूचना मिली तो उसने तुरंत वाकी-टाकी से चालक को इसकी जानकारी दी. चालक ने तब तक इंजन को नहीं रोका, जब

उधना एक्सप्रेस की…
तक कि बोगियां नहीं रुक गयीं. गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बोगियों को रोका. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. बोगियों को रोके जाने के बाद इंजन लौट कर आया और डिब्बों को जोड़कर ट्रेन छपरा पहुंची.
जंक्शन पहुंचते ही फेल हो गया इंजन
उधना एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन जब छपरा जंक्शन पर पहुंची तो उसका इंजन फेल हो गया. बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन का परिचालन किया गया. इससे अप उधना एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करीब चार घंटे विलंब से हुआ, जिससे यात्री परेशान रहे. उधना से छपरा के बीच चलनेवाली समर स्पेशल मंगलवार को डाउन साइड से आती है और वही से उधना के लिए प्रस्थान करती हैं.
छपरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक डीके लाल ने कहा कि कपलिंग टूटने के कारण डाउन उधना एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हो गया था. इससे करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. छपरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद उसी ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इस कारण अप ट्रेन का परिचालन दूसरे इंजन से किया गया.
कपलिंग टूटने के कारण हुई घटना
यह घटना इंजन और डिब्बे के बीच कपलिंग टूटने से हुई. ट्रेन जब दो पार्ट हुई तो उस समय गति अधिक नहीं थी, इसलिए ट्रेन को दुर्घटना का शिकार होने से बचा लिया गया. इस घटना के कारण छपरा-बलिया रेलखंड पर करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस वजह से रेलवे कर्मचारी व अधिकारी काफी देर तक परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version