कुएं से मिला किशोर का शव, छपरा-पटना मार्ग जाम
दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के ईदगाह परिसर में अवस्थित कुएं में बुधवार को एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ऐसी आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा उक्त किशोर की हत्या कर उसके शव को ईदगाह के कुएं में ठिकाना लगाया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के ईदगाह परिसर में अवस्थित कुएं में बुधवार को एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ऐसी आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा उक्त किशोर की हत्या कर उसके शव को ईदगाह के कुएं में ठिकाना लगाया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी देवाशंकर सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. उधर, हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग को ईदगाह के समीप जाम कर यातायात व्यवस्था को पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सैदपुर अवस्थित ईदगाह परिसर में ईद को लेकर परिसर की रंगाई-पोताई करने मजदूर पहुंचे और जब मजदूरों ने परिसर में स्थित कुएं से पानी निकालने से प्रयास किया तो मजदूरों को कुएं में शव तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना ईदगाह प्रबंधकों को दी गयी. बाद में स्थानीय पुलिस को कुएं में शव होने की सूचना मिली, इसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ ईदगाह परिसर पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास शुरू हुआ.
उधर, शव मिलने की खबर मिलने पर आस-पास के गांवों के हजारों लोग ईदगाह परिसर पहुंच गये एवं शव को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. काफी मशक्कत के बाद कुएं से उक्त किशोर के शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला जा सका. बाद में क्षत विक्षत शव की पहचान उसके परिजनों ने की. इसके बाद शव से लिपटकर परिजनों से विलाप करना शुरू कर दिया. शव मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन आग बबूला हो गये और ईदगाह के सामने छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग को जाम कर आगजनी की एवं अपने रोष का इजहार किया. जाम पर अड़े लोग किशोर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना मिलने पर सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, नयागांव व अवतारनगर की पुलिस के साथ जामस्थल पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ शर्मा आक्रोशित लोगों को मनाने में सफल रहे एवं हत्या में संलिप्त अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद जाम हट सका और इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. घटना के बाबत मृतक के पिता देवाशंकर सिंह ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को आरोपित करते हुए अपने बेटे के हत्या का आरोप लगाया है.