वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे
छपरा-वाराणसी रेलखंड पर चार दिनों तक रहेगा तीन घंटे का ब्लॉक छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-छपरा रेलखंड पर 24 से 28 मई तक तीन तीन घंटे का ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनों का परिचालन नियंत्रण कर किया जायेगा. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार […]
छपरा-वाराणसी रेलखंड पर चार दिनों तक रहेगा तीन घंटे का ब्लॉक
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-छपरा रेलखंड पर 24 से 28 मई तक तीन तीन घंटे का ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनों का परिचालन नियंत्रण कर किया जायेगा. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी-औड़िहार रेल खंड पर पड़ने वाले सारनाथ-कादीपुर स्टेशनों के मध्य किलो मीटर संख्या 194/0-1 पर रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत रोड ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. इसी क्रम में रोड ओवरब्रिज पर 24 से 28 मई तक तीन-तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लेकर गर्डर लगाया जायेगा. इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 24 मई से 28 मई तक एक्सप्रेस, डेमू एवं पैसेंजर गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, रिशेड्यूलिंग एवं कंट्रोलिंग किया गया है.
24 से 28 मई तक वाराणसी सिटी से चलकर छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55132 वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से ही चलेगी. औड़िहार-वाराणसी सिटी मध्य निरस्त रहेगी. 24 से 28 मई तक को बलिया से चलकर वाराणसी सिटी आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 55133 अपनी यात्रा औड़िहार में ही समाप्त करेगी. औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी. 24 से 28 मई तक वाराणसी सिटी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 55120 वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से ओरिजनेट होकर चलेगी. वाराणसी सिटी एवं औड़िहार मध्य निरस्त रहेगी. उन्होंने बताया कि 23 से 27 मई तक लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस 24 से 28 मई को मऊ से ही ओरिजनेट होकर चलेगी. मउ एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी और मउ-लखनऊ के मध्य ही चलेगी. 24 से 28 मई को आजमगढ़ से चलकर वाराणसी सिटी आने वाली सवारी गाड़ी 55135 अपनी यात्रा औड़िहार में ही समाप्त करेगी. औड़िहार एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी. वाराणसी सिटी-औड़िहार रेल खंड पर चलने वाली अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को सुविधानुसार कंट्रोल किया जायेगा.