14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में अवैध एंबुलेंस खड़ा करने वालों के खिलाफ होगी प्राथमिकी

छपरा(सारण) : सदर अस्पताल में अवैध एंबुलेंस खड़ा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस आशय का आदेश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने दिया है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है. अस्पताल की व्यवस्था […]

छपरा(सारण) : सदर अस्पताल में अवैध एंबुलेंस खड़ा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस आशय का आदेश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने दिया है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है. अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपाधीक्षक ने गुरूवार को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी पाये जाने पर आउटसोर्शिंग एजेंसी को नोटिस जारी किया और कहा है कि इसमें सुधार नहीं होने पर एकरारनामा रद्द कर दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में जनरेटर से विद्युत आपूर्ति पर्याप्त नहीं किया जा रहा है जिससे आपातकालीन कक्ष में पंखा नहीं चल रहा है. आउटसोर्शिंग एजेंसी अंग फाउंडेशन के प्रबंधक को दिये गये नोटिस में कहा गया है कि मरीजों को घटिया किस्म का भोजन व नाश्ता की आपूर्ति करने की भी शिकायत मिली है.

सफाई व्यवस्था लूंज-पूंज होने के कारण अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा है और जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. आपातकालीन कक्ष के पीछे कचरा जमा किये जाने के कारण उससे बदबू व दुर्गंध फैल रहा है जिससे ड्यूटी करने में चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में सुअर छोड़ने वालों को भी नोटिस जारी किया गया है और उन्हें चेतावनी दी गयी है कि दो दिनों के अंदर अपने सुअरों को नहीं बांध कर रखने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल के बगल में रहने वाले लोगों के द्वारा सुअर पालन किया गया है और अस्पताल परिसर में सुअरों को छोड़ दिया जाता है जिससे न केवल अस्पताल में गंदगी फैल रही है, बल्कि अस्पताल में लगाये पेड़ पौधों व फूल के पौधों को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है और इसका पालन नहीं करने पर एकरारनामा रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों का नया रोस्टर लागू किया गया है और रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.
9 महिला कर्मचारियों को चेतावनी
उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने सदर अस्पताल में कार्यरत 9 महिला कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है और कार्यों में शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया प्रसव के उपरांत पीपीआइयुसीडी योजना के तहत कापर टी लगाना है लेकिन ए ग्रेड नर्सो के द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. कापर टी लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली महिला कर्मचारियों को चेतावनी पत्र दिया गया है जिसमें वसंती कुमारी, मनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अंजू कुमारी, अलका कुमारी, काजल कुमारी, ममता रानी, प्रीति कुमारी, बबिता कुमारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें