छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर सूरत- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय से लावारिस हालत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. सूरत- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच के दौरान शौचालय में एक 35 वर्षीय युवक का पाया. जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी. इसी दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस 9 के शौचालय में शव मिला. उसके हाथ में स्लाइन चढाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला नीडील लगा हुआ पाया गया और शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं था.