साइकिल पार्ट्स के बीच छिपाकर रखी गयी 297 पेटी शराब बरामद
बनियापुर : थाने की पुलिस ने तस्करी के लिए लायी गयी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त बातें सारण एसपी हरकिशोर राय ने थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. एसपी ने बताया […]
बनियापुर : थाने की पुलिस ने तस्करी के लिए लायी गयी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त बातें सारण एसपी हरकिशोर राय ने थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
एसपी ने बताया कि थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर ट्रक पर लदा 297 पेटी में कुल 2645 लीटर विदेशी शराब बरामद की. विदेशी शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित चिमनी भट्ठा के निकट से हुई. जहां तस्कर शराब को खपाने के प्रयास में थे. पुलिस के आने की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठा छह शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे. जबकि एक शराब तस्कर एवं ट्रकचालक को छापेमारी पुलिस बल ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब साइकिल पार्ट्स के बीच में छिपा कर ट्रक पर लाया गया था. थाने के एएसआई विजय कुमार सिंह के बयान पर बिहार उत्पाद मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत स्थानीय थाने में सात कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
नामजद लोगों में जलालपुर थाना क्षेत्र के वेलकुण्डा निवासी अभिमन्यु सिंह, खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल निवासी कुंदन शर्मा एवं विवेक कुमार, दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा चर्तुभुज निवासी पंकज सिंह, जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी मुन्ना सिंह, बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबबल निवासी धुरंधर साह एवं हंसराजपुर निवासी दीपक राय शामिल हैं, जिनमें शराब तस्कर विवेक कुमार एवं ट्रकचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार ट्रक चालक पंजाब प्रांत के पटियाला जिले के गनौर निवासी जनरैल सिंह है गिरफ्तार ट्रकचालक ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लाया गया है.
जब्त ट्रक गुनियर ट्रांसपोर्ट एजेन्सी के द्वारा चलती है. ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक पर साईकिल पार्टस लदा है जिसे छपरा के हंसराजपुर में डिलीवर करना है. जब मैं ट्रक लेकर हंसराजपुर पहुंचा तो नामजदों द्वारा ट्रक को बरामदगी स्थल पर ले जाया गया. जहां नामजदों द्वारा साइकिल पार्ट्स हटा शराब उतारा जा रहा था.,तभी पुलिस पहुंच गयी.