परीक्षा के दिन शिक्षकों की स्कूल की उपस्थिति पंजी में होगा परीक्षा में शामिल होने का जिक्र

छपरा : एनआईओएस द्वारा आगामी 31 मई से शुरू होने वाली डीएलएड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जिले में सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 3:52 AM

छपरा : एनआईओएस द्वारा आगामी 31 मई से शुरू होने वाली डीएलएड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जिले में सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जो 31 मई को 501, एक जून को 502 व दो जून को 503 पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक जो इस परीक्षा में शामिल होंगे, वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के विद्यालयों की उपस्थिति पंजी में संबंधित विद्यालयों के प्रभारी एचएम एनआईओएस डीएलएड परीक्षा लिख देंगे.

चूंकि शिक्षक सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे हैं इसलिए विद्यालयों के उनके अटेंडेंस रजिस्टरों में एनआईओएस डीएलएड परीक्षा में शामिल होने का जिक्र रहेगा. परीक्षा में शामिल होने को लेकर अप्रशिक्षित शिक्षकों को एचएम के पास एक आवेदन लिखकर इसकी सूचना देनी होगी और ऐसे शिक्षक अपने एचएम के पास परीक्षा के हॉल टिकट की छायाप्रति भी जमा कर सकते हैं. बता दें कि सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंदर परीक्षा के दिन उनके स्कूलों की उपस्थिति पंजी में क्या भरा जाये, इसको लेकर असमंजस की स्थिति थी. कुछ एचएम शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश लेने की बात कह रहे थे, जिसको लेकर शिक्षकों के अंदर असमंजस की स्थिति थी. कुछ एचएम मॉर्निंग स्कूल कर परीक्षा में शामिल होने की बात कह रहे थे मगर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के आदेश ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया, जिससे प्रशिक्षु शिक्षकों का टेंशन कुछ कम हुआ है.

Next Article

Exit mobile version