महाराजगंज उपचुनाव में 47 फीसदी हुआ मतदान

* मजिस्ट्रेट से दुर्व्‍यवहार* 13 हिरासत में * एकमा में झड़प, विधायक की गाड़ी पर पथरावछपरा/सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिजीत सिन्हा ने बताया कि कुल 47 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2009 के चुनाव में यहां पड़े 45.68 प्रतिशत वोट से अधिक है. कुल 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

* मजिस्ट्रेट से दुर्व्‍यवहार
* 13 हिरासत में
* एकमा में झड़प, विधायक की गाड़ी पर पथराव
छपरा/सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिजीत सिन्हा ने बताया कि कुल 47 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2009 के चुनाव में यहां पड़े 45.68 प्रतिशत वोट से अधिक है. कुल 26 बूथों से इवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना आयी.

सभी इवीएम को तुरंत बदल दिया गया व वोटिंग को सुचारु किया गया. गड़बड़ी फैलाने की आशंका में 13 लोग हिरासत में लिये गये. जिला कंट्रोल रूम को तीन सौ से अधिक शिकायतें मिलीं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गयी. इनमें अधिकतर शिकायतें गलत पायी गयीं. कई स्थानों से हल्की झड़प की सूचना भी प्राप्त हुई.

एकमा के जमनपुरा स्थित बूथ के निकट विधायक धूमल सिंह के वाहन पर पथराव की सूचना है, परंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. वहीं, गोरेयाकोठी के जगदीशपुर गांव स्थित बूथ संख्या 63 पर पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई की भी खबर आयी. सुबह सात से ग्यारह बजे के दरम्यान धूप कम होने के कारण मतदान की गति तेज रही. उसके बाद धीमी गति से शाम तक मतदान जारी रहा.

शादी-विवाह के मौसम का असर भी मतदान पर दिखा. पूरे दिन प्रशासन के वाहन, पारा मिलिटरी फोर्स की टुकड़ियां गश्ती करती रहीं. ज्ञात हो कि सारण के चार व सीवान के दो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1476 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. माओवाद प्रभावित तरैया विधानसभा क्षेत्र में संध्या चार बजे तक मत डाले गये, जबकि अन्य जगहों पर संध्या छह बजे तक मतदान केंद्र खुले रहे. वोटों की गिनती बुधवार को होगी.

जगदीशपुर स्थित सामुदायिक भवन में पहला वोट डालने गये व्यक्ति को लगा कि उसका वोट वोगस हो गया है, तो उसने यह बात अपने साथी को बतायी. जब वह गया, तो उसके साथ भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उनका कहना था कि वोट सिर्फ एक ही दल में जा रहा है.

ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ र्दुव्यवहार भी किया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने मतदाताओं को शांत कराया और इवीएम बदलने की मांग की. इसके बाद अधिकारियों ने इवीएम बदल दी और मतदान शुरू हुआ.

एडीजी विधि व्यवस्था एसके भारद्वाज ने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 199 पर मतदाताओं ने बिजली -सड़क के मुद्दे को लेकर तथा महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 64 पर धनसुआ गांव को नगर पंचायत में शामिल नहीं करने के विरोध में वोट का बहिष्कार किया गया.

* एक बार भी नहीं बजी शिकायती घंटी
पटना : रविवार को टेलीफोन की घंटी एक बार भी नहीं बजी. निर्वाचन आयोग ने राज्य मुख्यालय में शनिवार से ही तीन पालियों में कर्मचारियों को तैनात किया था. टेलीफोन पर शिकायत तो नहीं मिली, पर फैक्स के माध्यम से 20 शिकायतें दर्ज करायी गयीं.

नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकतर शिकायतों की जांच की गयी, जो पूरी तरह से निराधार निकलीं. दफ्तरों में शांति, घरों में बेचैन दिखे नेता-02

* जदयू, राजद व कांग्रेस तीनों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा
* जदयू उम्मीदवार पीके शाही की जीत पक्की है. वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. मतदाताओं ने जदयू उम्मीदवार के पक्ष में गोलबंद होकर मतदान किया है.
नीरज कुमार
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता

* प्रभुनाथ सिंह की जीत तय है. कई जगहों पर राजद समर्थक मतदाताओं को खदेड़ दिया गया. फोर्स प्रतिनियुक्ति में भी आयोग के निर्देशों की अवहेलना की गयी है.
रामचंद्र पूर्वे
प्रदेश अध्यक्ष, राजद

* जीत कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र स्वामी की होगी. क्षेत्र के सभी वर्गो और धर्मो के युवाओं ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है.
अशोक चौधरी
प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version