दुकान में लगी आग, 50 हजार की सामग्री जलकर राख
दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय बाजार के सिंह मार्केट में बुधवार की देर रात एक स्टेशनरी दुकान में अचानक आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त की बतायी जाती है, जब स्टेशनरी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकल चुका था. तभी बंद दुकान में […]
दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय बाजार के सिंह मार्केट में बुधवार की देर रात एक स्टेशनरी दुकान में अचानक आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त की बतायी जाती है, जब स्टेशनरी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकल चुका था. तभी बंद दुकान में तेज धुआं निकलने लगा. इसे देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. शटर बंद होने के कारण पड़ोस के दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गयी.
घटना सुन दुकानदार नंदन-चंदन भागकर दुकान पहुंचे और शटर का ताला खोला. तब घटना के वक्त पहुंचे ग्रामीणों ने एकजुट होकर जलते सामग्री को बचाने का प्रयास किया. आग की तेज लपट ने दुकान के काउंटर,रेक, पंखा, सहित कॉपी किताब, कलम, फोटो स्टेट की मशीन सहित काउंटर के गल्ले में रखे सिक्के व नकद करीब 15 सौ रुपये जलकर राख हो गये. दुकानदार दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव के पशुपति नाथ तिवारी के पुत्र नंदन कुमार है. दुकान में लगे बिजली मीटर के नजदीक कनेक्शन तार के गलने से आग लगी है.