बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी का दर्ज किया गया मामला
छपरा(कोर्ट) : मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी अरविंद कुमार कुशवाहा की पत्नी पूनम देवी ने मशरक के पकड़ी स्थित केनारा बैंक के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. अपने आरोप में महिला ने कहा है कि उसके पति जो विदेश […]
छपरा(कोर्ट) : मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी अरविंद कुमार कुशवाहा की पत्नी पूनम देवी ने मशरक के पकड़ी स्थित केनारा बैंक के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. अपने आरोप में महिला ने कहा है कि उसके पति जो विदेश में नौकरी करते हैं और उन दोनों के नाम से केनारा बैंक में संयुक्त खाता है. उसने 1 जून को अपने ससुर को पासबुक अधतन कराने के लिए बैंक भेजी तो पता चला कि 12 दिसंबर से लेकर उस दिन के बीच उसके खाते से लगभग 2 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.
स्टेटस निकालने पर ज्ञात हुआ कि किसी भरत सिंह के नाम पर 1 लाख 45 हजार और 25 हजार ब्रजकिशोर यादव के नाम पर ट्रांसफर किया गया है और 25 हजार की नकद निकासी की गयी है.
जब प्रबंधक से इसकी पूरी जानकारी मांगी तो पहले आनाकानी किये जब दबाव बनाया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दोनों को बैंक से निकाल दिया. जब वे लोग थाना गये तो वे लोग वहां बैठे थे और वहां से भी भगवा दिया. तब लिखित शिकायत एसपी से किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तब कोर्ट में मामला दर्ज करायी हूं.