597 पदों पर बहाल होंगे सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी

छपरा(सारण) : वाराणसी मंडल में कुल 597 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मासिक पारिश्रमिक के आधार पर पुनर्नियोजन किया जायेगा. पारिश्रमिक के आधार पर पुनर्नियोजन हेतु आवेदन 65 वर्ष से कम आयु तक के सेवानिवृत्त कर्मचारी कर सकते हैं. आवेदन का प्रारूप एवं अधिसूचना पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देखी जा सकती है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:08 AM

छपरा(सारण) : वाराणसी मंडल में कुल 597 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मासिक पारिश्रमिक के आधार पर पुनर्नियोजन किया जायेगा. पारिश्रमिक के आधार पर पुनर्नियोजन हेतु आवेदन 65 वर्ष से कम आयु तक के सेवानिवृत्त कर्मचारी कर सकते हैं. आवेदन का प्रारूप एवं अधिसूचना पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देखी जा सकती है.

इस प्रयोजन के नामित कमेटी द्वारा उम्मीदवारों की उपयुक्तता का मूल्यांकन सेवा अभिलेख तथा पिछले पांच वर्ष की एपीए आर के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार के पुनर्नियोजन की जाने वाली श्रेणी, पद के लिए निर्धारित चिकित्सा श्रेणी में उपयुक्त होना अनिवार्य होगा. उम्मीदवार जहां से सेवानिवृत्त हुए हैं, वहां से अपना आवेदन पूर्ण करके 11 जून 2018 तक वरिष्ठ मंडल कार्मिंक अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी को रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन अपूर्ण होने पर विचार नहीं किया जायेगा.

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के क्षेत्राधिकार में कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version