ट्रक पर लदी 395 पेटी शराब को पुलिस ने किया बरामद

ट्रक पर लदा था प्याज गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई दरियापुर : दरियापुर थाना क्षेत्र के बोका चौक के पास मंगलवार की देर रात्रि प्याज लदे एक ट्रक के पास खड़ी चार पिकअप को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया. इस दौरान जब ट्रक की जांच की गयी तो प्याज की बोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:08 AM

ट्रक पर लदा था प्याज गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

दरियापुर : दरियापुर थाना क्षेत्र के बोका चौक के पास मंगलवार की देर रात्रि प्याज लदे एक ट्रक के पास खड़ी चार पिकअप को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया. इस दौरान जब ट्रक की जांच की गयी तो प्याज की बोरी के पीछे पंजाब निर्मित 395 पेटी अंग्रेजी शराब जो करीब 3366 लीटर था उसे जब्त कर ली गयी. प्याज लदी ट्रक पंजाब नंबर की बतायी जाती है. इस दौरान पुलिस को पहुंचने की भनक मिलते ही सभी धंधेबाज फरार होने में सफल रहें. इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़ा गया चार पिकअप में से दो वैशाली, एक मुजफ्फरपुर तथा एक पिकअप छपरा जिले से निबंधित है.
इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है, जिनपर अभी अनुसंधान किया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके नाम का उल्लेख नहीं किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि पंजाब के सप्लायर को पकड़ा जायेगा जो इस धंधे में यहां के शराब माफिया से जुड़े है. छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष दिनेश राम,पुअनि श्याम लाल राम तथा पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version