निगम कैंपस का सवा करोड़ से होगा जीर्णोद्धार
पार्षदों ने एनजीओ के कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल छपरा : नगर निगम बोर्ड की बैठक निगम सभागार में मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में गत योजनाओं के संपुष्टि के साथ वर्ष 2018-19 के लिये 159 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया, जिसमें विकास के अलग-अलग योजनाओं के लिये अनुमोदित […]
पार्षदों ने एनजीओ के कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल
छपरा : नगर निगम बोर्ड की बैठक निगम सभागार में मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में गत योजनाओं के संपुष्टि के साथ वर्ष 2018-19 के लिये 159 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया, जिसमें विकास के अलग-अलग योजनाओं के लिये अनुमोदित राशि का ब्यौरा दिया गया. बैठक में एक करोड़ 30 लाख की प्राक्कलित राशि से छपरा नगर निगम भवन व कैंपस के जीर्णोद्धार करने पर विचार किया गया. इसके अंतर्गत भवन की बाहरी चहारदीवारी पर सैंड स्टोन लगाना, सभागार में फॉल्स सीलिंग लगाना, कैंपस में बने पार्क का जीर्णोद्धार, पंप हाउस के पास शौचालय निर्माण आदि शामिल हैं. नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा ने छपरा शिशु पार्क को पीपीपी मोड के तहत मेंटेनेंस के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगा,
जिसपर पार्षदों ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि छपरा शिशु पार्क का मेंटेनेंस कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा. विभिन्न वार्डों में एनजीओ द्वारा होने वाले सफाई कार्य की अनियमितता को लेकर पार्षदों ने अपनी कड़ी आपत्ति जतायी और वर्तमान में कार्यरत एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि एनजीओ द्वारा सफाई का फिर से टेंडर होगा, जिसके लिये विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. हालांकि अधिकतर वार्ड पार्षद एनजीओ के कार्य से असंतुष्ट दिखे और काफी देर तक बैठक में इस मुद्दे पर बहस चलती रही. इनके अतिरिक्त निगम द्वारा प्रस्तावित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में उप मेयर अमितांजलि सोनी, उदय प्रताप सिंह मुन्ना, रामाकांत सिंह डब्लू, नीलू देवी, कृष्ण कुमार, लालदेव राय आदि पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों से निगम बोर्ड को अवगत कराया.