नवविवाहिता की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश
दाउदपुर (मांझी) : दहेज लोभी पति ने मायके में पत्नी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतका गर्भवती बतायी जाती है. घटना छपरा-सीवान रेलखंड के […]
दाउदपुर (मांझी) : दहेज लोभी पति ने मायके में पत्नी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतका गर्भवती बतायी जाती है. घटना छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर और बनवार ढाला के बीच सोनिया गांव के समीप की है. ट्रैक के पास से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कुछ सामान भी बरामद हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका सोनिया गांव निवासी शैलेंद्र महतो की पुत्री 19 वर्षीय मधु है.
उसकी शादी 11 माह पूर्व रसूलपुर थाना क्षेत्र के भजौना गांव निवासी हरेराम महतो के पुत्र संजय महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही संजय ससुराल वालों से दहेज में और अधिक रकम और दूसरी बाइक की मांग कर रहा था. साथ ही दबाव बनाने के लिए पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. पति के बर्बर व्यवहार से तंग आकर मधु 10 दिन पहले अपने मायके सोनिया गांव आ गयी थी.
पति-पत्नी के बीच एक दिन पूर्व हुई थी कहासुनी
एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम पति संजय अपने ससुराल सोनिया आया था. परिजनों ने बताया कि रात भर दोनों में कहासुनी हुई. बुधवार के दिन वह जबरन पत्नी को लेकर बाइक से अपने घर को रवाना हुआ, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. रेलवे लाइन के समीप सोनिया प्राथमिक विद्यालय पर रुक कर वह बाउंड्री के अंदर ले गया. जहां उसकी हत्या कर दी. उसके बाद लोगों से नजर बचा कर शव को ट्रैक पर रख दिया. कुछ देर बाद अप ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर लोग जुट गये और इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. शव का सिर धर से अलग था. बाकि हिस्से पर कोई विशेष निशान नहीं था. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का लगता है. पुलिस सघन जांच में जुट गयी है.