तीन कार्टन विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
छपरा (सारण) : नगर थाना की पुलिस ने शहर के रौजा मुहल्ले में छापेमारी कर तीन कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति उसी मुहल्ले के निवासी वीरेंद्र कुमार बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. […]
छपरा (सारण) : नगर थाना की पुलिस ने शहर के रौजा मुहल्ले में छापेमारी कर तीन कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति उसी मुहल्ले के निवासी वीरेंद्र कुमार बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर छापेमारी की गयी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र कुमार के द्वारा शराब लायी गयी है और बेचने के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.