आधी रात डकैतों ने घर पर बोला धावा
वारदात. हुस्सेपुर गांव में हथियार से लैस डकैतों ने की लाखों की लूटपाट अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में हथियार बंद डकैतों ने एक एचएम के घर का ताला ताला तोड़ स्वर्ण आभूषण, नकदी सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट फरार हो गये. विरोध करने पर घर के कई […]
वारदात. हुस्सेपुर गांव में हथियार से लैस डकैतों ने की लाखों की लूटपाट
अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में हथियार बंद डकैतों ने एक एचएम के घर का ताला ताला तोड़ स्वर्ण आभूषण, नकदी सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट फरार हो गये. विरोध करने पर घर के कई सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा फायरिंग करने के दौरान दो लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है. घटना बुधवार के अर्द्धरात्रि की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद अहले सुबह थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, मढौरा डीएसपी बीरेंद्र कुमार साह सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों से इस मामले में पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम की मदद ली जा रही है.
इस मामले में गृहस्वामी महेश सिंह ने अमनौर थाने में एक लिखित शिकायत दिया है. बताया गया है कि बुधवार की बीती रात 10-12 की संख्या में उक्त अपराधियों ने घर का मुख्य ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस गये. जहां घर के चार कमरें में रखे अलग-अलग बक्से से 80 हजार रुपये नगद व स्वर्ण आभूषण तथा घर के छत पर चल रहे एसबीआई के सीएसपी के आलमीरा में रखे एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिये. वहीं एचएम उषा कुमारी के गले से मंगलसूत्र व उनकी पुत्री अल्पना कुमारी व रजनी कुमारी के गले से चेन व लॉकेट भी छीन लिये. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की तथा उसके दो मोबाइल फोन भी ले लिये. घर के अंदर की छत पर एसबीआई का सीएसपी का संचालन किया जाता है, जिसका संचालन एचएम उषा कुमारी की पुत्री अल्पना कुमारी ही करती है. जहां ग्राहक को भुगतान करने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये रखे गये थे.
हल्ला कर रहे एचएम उषा कुमारी को अपराधियों ने मुंह दाब दिया वहीं उसकी पुत्री व सीएसपी संचालक अल्पना के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग की, जिससे पड़ोसी अजेंद्र सिंह व हरेंद्र कुमार सिंह जख्मी हो गये. अमनौर पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इसमें शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की सूचना पर अमनौर थाना पहुंच कर पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया .
बेटी द्वारा संचालित सीएसपी को भी बनाया निशाना
भागने के दौरान की फायरिंग, दो घायल