पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में दूसरी बार फेल होने पर छपरा के 19 वर्षीय पिंटू ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटनाकी सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार कोआया. पिंटू नौकरी के लिए अप्रैल में ही फरीदाबाद आ गया था. वहां वह अपने चचेरे भाइयों के साथ शहर की भगत सिंह कॉलोनी में रहता था. फरीदाबाद के पुलिसप्रवक्ता के अनुसार, भगत कॉलोनी निवासी विनोद के मकान में गांव तरवार जिला छपरा, बिहार निवासी पिंटू कुमार दूबे किराये पर रहता था. उसके साथउसके दो चचेरे भाई भी रहते थे. मृतक के चचेरे भाई अमित कुमार दूबे ने बताया कि पिंटू बिहार में ही पढ़ता था. दो माह पहले 12वीं की परीक्षा देने केबाद वह उनके पास आ गया था. बुधवार को उसका 12वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें वह फेल हो गया था. 12वीं में वह पिछले साल भी फेल हो गयाथा, इस कारण वह बेहद परेशान था.