शिक्षकों के बीच मारपीट की डीईओ ने की जांच

बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र के जीवधारी उच्च विद्यालय, धनगरहां में प्रभार लेन-देन के विवाद में पूर्व एचएम एवं सहायक शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर डीईओ राजकिशोर सिंह ने विद्यालय पहुंच घटना की बाबत जानकारी ली एवं दोषी शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जांच को आये डीईओ के विद्यालय पहुंचने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:50 AM

बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र के जीवधारी उच्च विद्यालय, धनगरहां में प्रभार लेन-देन के विवाद में पूर्व एचएम एवं सहायक शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर डीईओ राजकिशोर सिंह ने विद्यालय पहुंच घटना की बाबत जानकारी ली एवं दोषी शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जांच को आये डीईओ के विद्यालय पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो आरोपों की झड़ी लगा दी.डीईओ ने घटना को दुखद बताते हुए मारपीट में शामिल दोनों शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण करने एवं पूर्व एचएम पर लगे वित्तीय घोटाले की जांच कराने का आश्वासन दिया.

जांच को पहुंचे डीईओ को देखते ही विद्यालय के वर्तमान एचएम चंद्रशेखर सिंह फफक कर रोते हुए बीमारी से ग्रसित होने का हवाला देते हुए प्रभार से मुक्त करने की गुहार लगायी. डीईओ ने उपस्थित शिक्षकों से कहा की शिक्षण कार्य में कोताही बरतने एवं शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने व पठन-पाठन से खिलवाड़ करने वाले शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. अतिरिक्त वर्ग संचालन के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी उच्च विद्यालय धनांव के एचएम व डीडीईओ रजनीकांत सिंह को दी गयी. विदित हो कि गत शुक्रवार को शिक्षकों के बीच हुई मारपीट में पूर्व एचएम मदनमोहन झा, सहायक शिक्षक शिवेंद्र कुमार एवं विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version