सारण : बहन को सौतन बनाने से इनकार करने पर पिता और भाई ने पीटा, दो बच्चों की मां है पीड़ित महिला

छपरा : बहन को सौतन के रूप में स्वीकार नहीं करने पर दो बच्चों की मां को उसके ही पिता और भाई ने रविवार को जमकर पिटाई कर दी. घायल महिला को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना जिले के खैरा थाने के खैरा भट्ठी गांव की है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:50 PM

छपरा : बहन को सौतन के रूप में स्वीकार नहीं करने पर दो बच्चों की मां को उसके ही पिता और भाई ने रविवार को जमकर पिटाई कर दी. घायल महिला को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना जिले के खैरा थाने के खैरा भट्ठी गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा भठ्ठी की रुखसाना खातून का निकाह मढौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव के मो फिरोज से हुआ था. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि फिरोज शराबी किस्म का है. वह अक्सर मारपीट करता था. दो बच्चे होने के बाद वह एक दिन मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद मायके आकर रहने लगी. वहीं, पीड़िता रुखसाना के पिता इब्राहिम अपनी दूसरी बेटी का निकाह भी फिरोह के साथ करने के लिए कहने लगा. इस पर पीड़िता ने विरोध किया. पीड़िता का कहना है कि उसका शौहर फिरोज उसकी देखभाल नहीं करता है और खाना-पीना तक नहीं देता है. साथ ही शराब पीने के लिए रुपये की मांग भी करता है. ऐसे में वह अपनी छोटी बहन की जिंदगी बरबाद नहीं कर सकती. पीड़िता द्वारा शौहर से छोटी बहन का निकाह किये जाने का विरोध करते ही उसके भाई और पिता उस पर टूट पड़े और मार-पीट कर घायल कर दिया. पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता का कहना है कि छोटी बहन का निकाह करने के लिए उसके पास रुपये नहीं है. इसलिए दोनों बहन फिरोज की बेगम के रूप में रहो.

फिलहाल मामले में घायल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वह अस्पताल में अकेले ही पड़ी है. खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. बताया जाता है कि उसे गंभीर आंतरिक चोट है. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को गंभीर आंतरिक जख्म है. हालांकि, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version