10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में दूषित मछली खाने से 27 बीमार

परसा : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में एक परिवार में पार्टी के मौके पर दूषित मछली खाने से करीब 27 लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया गया. परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह को बताया कि श्रीरामपुर […]

परसा : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में एक परिवार में पार्टी के मौके पर दूषित मछली खाने से करीब 27 लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया गया. परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह को बताया कि श्रीरामपुर में मोहर्रम मियां के घर पर रविवार की रात पार्टी में मछली बनायी गयी थी. मछली का सेवन उसके घर-परिवार के अलावा पड़ोसियों ने भी किया.

करीब चार-पांच घंटे के बाद अचानक पेट में दर्द, उलटी तथा नसों में दर्द शुरू होने के साथ कुछ लोग बेहोश होने लगे. परिजन आनन-फानन में कुछ मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचे तथा चिकित्सा प्रभारी को इसकी सूचना तत्काल दी गयी. तुरंत चिकित्सकों की मेडिकल टीम गठित करते हुए एंबुलेंस से श्रीरामपुर भेजा. श्रीरामपुर पहुंचे चिकित्सक रंजीत कुमार तथा एएनएम अंजू कुमारी सहित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने वहां पहुंचकर करीब दस बीमार मरीजों का इलाज किया.

गंभीर सत्रह मरीजों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस से पीएचसी में लाया गया, जिनमें मो इस्माल की पत्नी रजिया खातून(26वर्षीय), शमशेर आलम की पत्नी नजबुन खातुन, मोहर्रम मियां के दो पुत्रों में कलामुद्दीन (15 वर्षीय), अकबर अली(25 वर्षीय), मंसूर आलम की पुत्री रजनी खातुन (14 वर्षीय), क्यामयद्दीन का पुत्र सलमान अली (6 वर्षीय), इस्राइल का पुत्र मेहरान अली(5 वर्षीय), नूर आलम का पुत्र नसीम अली (14 वर्षीय), मेहरान मियां का पुत्र ग्यासुद्दीन (20 वर्षीय),

इसराइल की पत्नी मेहरून निशा (60 वर्षीय), सिराजुद्दीन का पुत्र रेहान (10 वर्षीय) एवं पुत्री रुकसाना (12 वर्षीय), मेहरानुद्दीन का पुत्र शमशेर(10 वर्षीय),वजीर मियां(25 वर्षीय) तथा उसकी पत्नी खुशबू निशा(22 वर्षीय) असगर अली का पुत्र चांद मोहम्मद(6 वर्षीय) तथा रजउद्दीन का पुत्र रियाज(10 वर्षीय)शामिल हैं. समाचार प्रेषण तक सभी मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी था. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मरीजों की स्थिति सामान्य हो रही हैं. पूरी तरह से स्वास्थ्य होने के बाद ही मरीजों को अस्पताल से रिलीज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूषित मछली खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है, जिससे पेट में दर्द व चक्कर के साथ बेहोशी की स्थिति बन गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें