बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, गयी जान
दरियापुर/दिघवारा : भेल्दी थाना क्षेत्र के दिघवारा-भेल्दी सड़क मार्ग पर खानपुर गांव के समीप चिमनी के पास बीती रात एक साइकिल सवार को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनी […]
दरियापुर/दिघवारा : भेल्दी थाना क्षेत्र के दिघवारा-भेल्दी सड़क मार्ग पर खानपुर गांव के समीप चिमनी के पास बीती रात एक साइकिल सवार को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनी टोला गांव निवासी स्व गणेश महतो के 46 वर्षीय पुत्र बैधनाथ महतो खानपुर से न्योता करके घर वापस लौट रहे थे कि इसी क्रम में खानपुर चिमनी के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दरियापुर थाना क्षेत्र के लालू टोला निवासी हरेश्वर राय के 26 वर्षीय पुत्र क्रांति कुमार ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार बुरी तरीके से लहूलुहान होकर सड़क पर बेहोश पड़ा था. इसी बीच किसी राहगीर की नजर पड़ी तो अन्य लोगों को बताया. तब रघुनी तोला के सैकड़ो लोग रात्रि में वहां पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और बाइक सवार को सीएचसी दिघवारा भेजा. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक भी कहीं बरात में ही शामिल होने जा रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर थाने लायी. घटना के बाद मृतक के परिवार से स्थानीय मुखिया विद्या देवी मिली और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कहीं.