आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर भिड़े बराती व सराती, 12 घायल
छपरा : बिहारमें छपराके बनियापुरमें बरात में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर उत्पन्नहुए विवाद में बराती व सराती के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के हंसराजपुर का है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी जलालपुर में चल […]
छपरा : बिहारमें छपराके बनियापुरमें बरात में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर उत्पन्नहुए विवाद में बराती व सराती के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के हंसराजपुर का है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी जलालपुर में चल रहा है. दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की ओर से न तो थाने को घटना की सूचना दी गयी है और न ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोपा थाने के घोघवलिया गांव के बच्चा मिश्र के यहां से थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के त्रिलोकी सिंह उर्फ हाला सिंह के यहां बुधवार की रात में बरात आयी थी. द्वार पूजा एवं कन्या निरीक्षण की रस्म शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद जनवासे में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. जहां फरमाइशी गाने को ले उत्पन्न हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. जनवासा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जिसे जो मिला, उससे एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे. मारपीट की घटना से जनवासे में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में यत्र-तत्र भागने लगे.
मामले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. घायलों में मशरक थाने के चैनपुर चमरहियां गांव के जितेंद्र मिश्र, कोपा थाने के घोघवलिया गांव के शुभम कुमार, सोनी कुमार, नीतेश कुमार मिश्र, ब्रजेश कुमार मिश्र, इंद्रजीत कुमार सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें…दुल्हन संग सेल्फी के चक्कर में बवाल, बगैर शादी किये भाग खड़ा हुआ दूल्हा, उसके बाद…