छपरा : मां ने ससुरालवालों पर दर्ज करायी शव गायब करने की प्राथमिकी, जिंदा मिली महिला, कहा- काम से उब कर भागी थी

छपरा : दहेज की खातिर गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर शव गायब करने के आरोप में विवाहिता की मां ने एकमा थाने में पति समेत आठ लोगों पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अनुसंधान में उक्त महिला को पुलिस ने छपरा शहर में बरामद कर मामले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 12:40 PM

छपरा : दहेज की खातिर गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर शव गायब करने के आरोप में विवाहिता की मां ने एकमा थाने में पति समेत आठ लोगों पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अनुसंधान में उक्त महिला को पुलिस ने छपरा शहर में बरामद कर मामले का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गायब महिला को छपरा शहर से बरामद कर लिया है. महिला ने पूछताछ में बताया है कि घरेलू कार्य से उब कर घर छोड़ कर भाग गयी थी.

जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर, 2016 में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी शाहजहां खातून अपनी पुत्री इसरत परवीन की शादी एकमा के हंसराजपुर गांव निवासी मन्नू अली से हुई थी. पीड़िता ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री इसरत को ससुरालवालों में दहेज के लिए मारपीट कर शव गायब कर दिया है. वहीं, ससुरालवालों का कहना था कि इसरत विगत 31 मई को घर से डेढ़ लाख नकद रुपये के साथ करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण लेकर गायब हो गयी थी. दोनों परिजनों के शिकायत के अनुसार पुलिस इसरत की खोजबीन शुरू की.

बताया जाता है कि इसरत की एक वर्षीया पुत्री है. वह पुनः गर्भवती भी है. मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई बेलाल खान ने बताया कि गहन जांच पड़ताल और छानबीन के बाद गायब महिला को छपरा शहर से बरामद कर लिया गया. महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि उक्त महिला घरेलू कार्य से उब कर भाग गयी थी. बताया जाता है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के मामले में पूर्व में पंचायती भी की गयी थी, जिसमें महिला के साथ परिजनों को कुशल व्यवहार करने की हिदायत मिली थी, बावजूद महिला के साथ ससुराल वालों का व्यवहार रुखा था.

Next Article

Exit mobile version