छपरा : छपरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. खबर है कि भेल्दी थानाध्यक्ष समेत सात पुलिस कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. हालांकि, मृतको की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं हुई है, और न ही कोई आधिकारिक पुष्टि अभी हो पाई है.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
अबतक मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार रात वाहन चेकिंग पर थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित हो गई, और पुलिसकर्मियों को रौंदती हुई निकल गई.
बढ़ सकती हैमृतकोंकी संख्या
आनन फानन में जख्मी पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों कोमृतघोषित कर दिया. वहीं, घटना में घायल अन्य तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत की खबर आ रही है. हालांकि, अभीतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.
मृत्तकों में दो नागरिक भी शामिल
मृतको में पुलिसकर्मियों के अलावा दो नागरिक भी बताये जा रहे है .हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. इससे मृतकों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है.
हादसे की ठोस जानकारी नहीं
वहीं, यह भी पता नहीं चल सका है कि बस कहाँ से आ रही थी और कहाँ जा रही थी. हादसा कैसे हुआ इस बाबत भी कोई पुख्ता और ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है.
हरकत में आये आला अधिकारी
इधर, घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल था. प्रशासन के कई आला अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे, और हादसे की जानकारी ली.