धान के िबचड़े के िलए संजीवीनी बनी बारिश, िनयमित िवद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोग हलकान
बनियापुर(सारण) : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली. वहीं दूसरी ओर किसान भाइयों को खरीफ फसलों की बुआई करने में भी सहूलियत होगी. इससे किसान खासे उत्साहित दिख रहे हैं. बाबूलाल राय, मंजीत कुमार, आदित्य सिंह, लक्ष्मण ठाकुर सहित दर्जनों किसानों ने बताया की फिलवक्त धान का बिचड़ा बारिश के […]
बनियापुर(सारण) : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली. वहीं दूसरी ओर किसान भाइयों को खरीफ फसलों की बुआई करने में भी सहूलियत होगी. इससे किसान खासे उत्साहित दिख रहे हैं. बाबूलाल राय, मंजीत कुमार, आदित्य सिंह, लक्ष्मण ठाकुर सहित दर्जनों किसानों ने बताया की फिलवक्त धान का बिचड़ा बारिश के अभाव में पीले पर रहे थे. इसके लिये ये बारिश संजीवनी से कम नहीं है. धूप की वजह से खेतों में नमी तेजी से गायब हो रही थी, जिससे जुताई का कार्य प्रभावित हो गया था. मगर बारिश के साथ ही मौसम में आये बदलाव की वजह से लोग कृषि कार्यों में सक्रियता के साथ जुट गये हैं.
इधर, बारिश की वजह से तापमान में आयी गिरावट तथा आसमान में बादल छाये रहने से मौसम भी सुहाना हो गया है. शादी-विवाह वाले परिवारों को बारिश से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जगह-जगह पर जलजमाव की वजह से कीचड़ फैल गया. जिससे लोगों का चलना दूभर हो गया. वहीं दरवाजे पर चल रहे सजावट और पंडाल निर्माण पर ब्रेक लग गया.
आंधी की वजह से आम के पौधों को भी नुकसान उठाना पड़ा. लगातार सिंचाई करते-करते सब्जी उत्पादक किसानों को कड़ी मेहनत के साथ आर्थिक क्षति भी उठानी पर रही थी. ऐसे में आसमानी बारिश की वजह से कुछ दिनों तक सिंचाई करने से राहत तो मिली ही साथ ही साथ उत्पादन भी अच्छी होने की उम्मीद जगी है. बारिश होने के बाद आसमान छू रही सब्जियों की कीमत में कमी आयेगी. आंधी बारिश के दौरान पूरे दिन बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पूरे दिन में एक घंटे भी नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे एक अदद मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को यत्र-तत्र भटकना पड़ा.