करेंट से युवक की मौत परिजनों में कोहराम
छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड़हट्टी मुहल्ले में करेंट से एक युवक की मौत सोमवार को हो गयी. वह स्व शहाबुद्दीन के पुत्र मो वकील (25 वर्ष) बताया जाता है. करेंट से घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर […]
छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड़हट्टी मुहल्ले में करेंट से एक युवक की मौत सोमवार को हो गयी. वह स्व शहाबुद्दीन के पुत्र मो वकील (25 वर्ष) बताया जाता है. करेंट से घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि धारा प्रवाहित विद्युत तार पुरानी गुड़हट्टी में टूट कर लटका हुआ था, जिसकी चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गयी. वह होटल में खाना खाने के लिए गया था. इसी दौरान यह घटना हुई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है और मातम का माहौल बना हुआ है. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.