हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद, छह गिरफ्तार

सोनपुर:बिहारमें सारण के एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर की गयी छापेमारी के बाद सोनपुर पुलिस ने मंगलवार को हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार इलाके में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर तथा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 10:45 PM

सोनपुर:बिहारमें सारण के एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर की गयी छापेमारी के बाद सोनपुर पुलिस ने मंगलवार को हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार इलाके में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर तथा एक कर्मी को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस की टीम सभी से पूछताछ कर रही है.

सारण के पुलिस कप्तान को मुखवीर के जरिये सूचना मिली थी कि होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. मंगलवार को सोनपुर के इस चर्चित होटल में 10 से 12 जोड़े अनैतिक कार्यों के लिए होटल में आये हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर आधे दर्जन लड़के-लड़कियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस विभाग के द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई लोगों पर शिकंजा भी कसा है.

थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद ने कहा कि सारण के आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर गणपति होटल में की गयी छापेमारी में आपत्तिजनक अवस्था में सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों का होटल के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं था. गिरफ्तार किये गये जोड़े हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना तथा सारण जिले के दरियापुर के हैं. सभी के परिजनों को सूचित किया गया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी की अनुमति के बाद होटल को भी सील किया जायेगा.

होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. होटल का किराया एक घंटे का पांच सौ रुपये है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद कर रहे थे. जब छापेमारी टीम में एसआई रंजना कुमारी, नसीम खान, सुरेंद्र चौधरी, एएसआई रंजीत कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version