बारात जा रही ट्रैक्टर पलटने से तीन की मौत, दर्जन भर घायल
छपरा : बिहार के छपरा से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, आधा दर्जन के करीब अन्य लोग घायल हैं. घटना गड़खा थाना क्षेत्र के जिलकाबाद की है. बताया जा रहा है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव […]
छपरा : बिहार के छपरा से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं, आधा दर्जन के करीब अन्य लोग घायल हैं. घटना गड़खा थाना क्षेत्र के जिलकाबाद की है. बताया जा रहा है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव से बारात गड़खा जा रही थी. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. गोल्डेनगंज रेलवे ढाला को पार कर लगभग एक किलोमीटर आगे बारात लेकर जा रहा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे वजह से तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी. ट्रैक्टर पर 15 लोग सवार थे. घटना में घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें, दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सभी मृतक और घायल डोरीगंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर सिंगाही गांव निवासी बताये जा रहे हैं. इस घटना में बाजितपुर सिंगही गांव के शिव प्रसन्न राय के पुत्र कमलेश कुमार, सुरेंद्र राय के पुत्र किशन कुमार, तहसील देव राय के पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गयी. तीनों मृतक का उम्र 12 वर्ष था. घायलों में बाजितपुर सिंगही गांव के अंकित कुमार, चुन्नू कुमार, गोविंदा कुमार, सोनू राय समेत एक दर्जन घायल हैं. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.